Jamshedpur: जमशेदपुर के बालिगुमा स्थित न्यू ग्रीन सिटी परिसर में समाजसेवी विक्रम शर्मा द्वारा छठ महापर्व के मद्देनज़र 501 व्रतधारियों के बीच निःशुल्क सूप तथा पूजन सामग्री का वितरण किया गया.
इस अवसर पे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद समाजसेवी विक्रम शर्मा ने बताया कि “चारदिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की महिमा अपरंपार है, सूर्य उपासना का यह पर्व लोगों को शांति, निरोग व समृद्धि प्रदान करती है. ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से आत्म संतुष्टि की प्राप्ति होती है”.
मौके पर मौजूद आयोजक नील कमल ने कहा कि विगत तीन वर्षों से लगातार उनके द्वारा सूप का वितरण जरूरतमंद व्रतधारियों के बिच किया जा रहा है ताकि कोई व्रतधारी पूजन सामग्री के अभाव में किसी की पूजा ना छूटे.
इस अवसर पे मौजूद अशोक सिंह राघव, राजेश सिंह, अमित गोराई, समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे, सभी ने मिलकर यहाँ पहुंचे व्रतधारियों के बीच सूप-दउरा का वितरण किया.