Jamshedpur hospitals bed full: जिले में बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ाने के साथ ही अस्पताल की व्यवस्था भी प्रभावित होने लगी है। जिले के 2 सबसे बड़े अस्पताल, MGM और TMH दोनों के हालत लगभग एक ही है। जैसे जैसे मरीज बढे यहां इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक के बेड फुल हो गए हैं। अब ऐसे में मरीज़ जाए तो कहां जाए जब जिले के दोनों सबसे बड़े अस्पतालों का या हाल है तो आप बाकी अस्पतालों के हालात का अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं। (नीचे भी पढ़े)
इस दौरान हमारे संवाददाता ने एक मरीज के परिजन से बात किया जिनका नाम राजन ठाकुर था। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त की तबीयत रात से ही काफी बिगड़ी हुई है लेकिन बेड ना मिलने के कारण उन्हें एडमिट नहीं किया जा रहा है जिससे उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है, और एमजीएम की स्थिति तो किसी से छुपी हुई नहीं है। अब ऐसे में अगर मरीज को कुछ हो जाता है तो जिम्मेदारी किसकी होगी, अस्पताल प्रबंधन की या सरकार की?