Jamshedpur: जुगसलाई बलदेव बस्ती निवासी 33 वर्षीय आकाश नन्दी और 23 वर्षीय कार्तिक नन्दी को बिस्टुपुर स्थित छगनलाल के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे दोनों युबक की मौत हो गई। दोनो सगे भाई थे। बड़े भाई आकाश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि छोटे भाई कार्तिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो भाई काम कर के घर लौट रहे थे तभी रास्ते मे ये घटना घटी। एकसाथ एक ही घर के दो चिराग बुझ जाने से पूरे घर मे मातम का माहौल है।
Jamshedpur Mango accident : स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत छोटा पुल पर मंगलवार दोपहर एक स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी....