Jamshedpur: जमशेदपुर के स्टील हाउस में झारखंड आम मजदूर यूनियन की आमसभा आयोजित की गई जहा सर्वसम्मति से रघुनाथ पांडेय को नया अध्यक्ष चुन लिया गया है जहा रघुनाथ पांडेय तीसरी बार इस संस्था के अध्यक्ष चुने गए हैं.
स्टील हाउस में आयोजित वार्षिक आमसभा में 500 से अधिक सफाई कर्मचारी मौजूद थे जहा यूनियन कमेटी के द्वारा पिछले वर्ष किए गए खर्च के संबंध में जानकारी दी गई वही भाभी कार्यक्रमों पर भी विचार विमर्श किया गया इसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई और रघुनाथ पांडेय को सर्वसम्मति से सभी सफाई कर्मचारियों ने अपना अध्यक्ष चुन लिया है जहा रघुनाथ पांडेय ने अपने नई कमेटी की घोषणा भी कर दी है वही मीडिया से बात करते हुए रघुनाथ पांडेय ने कहा कि हमारे इस यूनियन में लगभग 30000 सदस्य हैं जहा हम अपने कर्मचारियों की मिनिमम वेज को लेकर मैनेजमेंट से लड़ाई लड़ रहे हैं और हमारी मांग है कि हमारे कर्मचारियों को इस बढ़ती महंगाई में मिनिमम वेज 30 हजार रुपए होना चाहिए इसके अलावा कर्मचारियों की और भी कई समस्याएं हैं जिनका समाधान जल्द किया जाएगा.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41