Jamshedpur: जमशेदपुर के गैंगस्टर अखिलेश सिंह को एक फिर से बड़ी राहत जमशेदपुर कोर्ट से मिली है. जमशेदपुर शहर के तीन लोग हरपाल सिंह हीरे, शंकर मुण्डा और एक होटल मालिक की हत्या को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश (यूपी) से मंगाए गए शूटर अमरजीत पांडेय और वसीम अंसारी उर्फ इमरान के मामले में जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे-4 राजेन्द कुमार सिन्हा की अदालत ने कुख्यात अखिलेश सिंह, शिव शंकर दुबे और जसबीर सिंह को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया. इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि इस कांड में अखिलेश सिंह और उसके गैंग के खिलाफ 13 पुलिस अधिकारी थे. इसके बावजूद अखिलेश सिंह और उसके गैंग के तीन लोग बरी हो गये. इस मामले के अन्य आरोपियों का मामला अलग से चलेगा. ये सारे आरोपी अभी फरार चल रहे है. इस मामले में अखिलेश सिंह की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा केस की पैरवी कर रहे थे जबकि अपर लोक अभियोजक सह स्पेशल पीपी राजीव कुमार केस की पैरवी कर रहे थे. इस मामले में पुलिस अधिकारी कमल नाथ सिंह, बिनोद कुमार (सूचक पुलिस अधिकारी), पुलिस अधिकारी जयप्रकाश नाग, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, बबलू कुमार पांडेय, नवीन कुमार राय, रतीभान सिंह, राहुल दास, आफताब आलम, प्रमोद कुमार सिंह, नंदकिशोर राम और इंदूभूषण ओझा बतौर पुलिस पदाधिकारी गवाह थे.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना में यह कांड दर्ज हुआ था. तत्कालीन सिदगोड़ा थाना प्रभारी बिनोद कुमार के बयान पर अखिलेश सिंह, जसबीर सिंह, शिव शंकर दुबे, वसीम अंसारी उर्फ इमरान (थाना मारकुंडी, सोनभद्र ), धर्मेन्द्र प्रधान, अमरजीत पांडेय (गाजियाबाद उत्तर प्रदेश) के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया था. इसमें बताया था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अखिलेश एवं संतोष पांडेय ने बाहर से शूटर मंगावाकर सिदगोड़ा में ठहराए हुए हैं. इनके रहने खाने पीन का व्यवस्था जसबीर सिंह कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम गठित कर जसबीर सिंह को बारीडीह के पाखरडीह जोन नम्बर 7 आवास में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. उसके घर से अखिलेश सिंह की कोर्ट से संबंधित खर्च का लेखाजोखा, रंगदारी वसूल कर बैंक में जमा करने व मोबाइल रिचार्ज से संबंधित डायरी आदि जब्त किया गया था. जसबीर सिंह की निशानदेही पर सिदगोड़ा क्रास रोड नंबर तीन क्वार्टर नंबर 23 में छापेमारी कर दोनों शूटर वसीम अंसारी और अमरजीत पांडेय को गिरफ्तार किया गया था. दोनों के पास से लोडेड पिस्तौल मैगजीन और जिन्दा गोली बरामद किया गया था. इनके अलावे धर्मेंद्र प्रधान, शिव शंकर दुबे को भी गिरफ्तार किया गया था. जसबीर ने पुलिस को बताया था कि वह अखिलेश के लिए काम करता हैं. उस प्रति माह सात हजार रूपए के अलावे काम के अनुसार पैसा देता था.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।