Jamshedpur जमशेदपुर मे लगातार हो रहे बारिश के कारण निचले इलाकों ने पानी भारव की समस्या बढ़ने लगी है, इसको लेकर जिला प्रशाशन भी सतर्क है, शहर के तीनो निकायों के द्वारा माइकिंग के माध्यम से लोगों कों सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया जा रहा है.
बता दें लगातार तीन दिनों से जमशेदपुर शहर तथा आस पास के इलाकों मे बारिश हो रही है, ऐसे मे शहर के निचले इलाकों मे पानी का जमाव शुरू हो गया है, साथ ही नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान के आस पास बह रही है, ऐसे मे शहर के तीनो निकाय यानी जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगरपालिका एवं जुगस्लाई नगरपालिका के द्वारा लगातार निचले इलाकों के लोगों कों बाढ़ से सुरक्षित करने हेतु माइकिंग के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है।
जिला प्रशाशन के द्वारा ऊँचे स्थानों पर शेल्टर होम भी बनाया गया है जहाँ तमाम लोग सुरक्षित रहेंगे, वहीँ जिला प्रशाशन द्वारा वज्रपात के आशंका कों देखते हुए सभी से घरों मे ही रहने की अपील की है.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।
*नोट: किसी प्रकार की खबर या विज्ञापन देने हेतू 8853249993 नंबर पर कॉल या वॉट्स्ऐप करें*