Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू में अपराधियों ने एक बार फिर से गोलियां चलायी, जिसमें दो लोग घायल हो गये. घायलों में शंकर सिंह और एक अन्य शामिल है. पुलिस मामले की जांच कर कर रही है. बताया जाता है कि शंकर सिंह एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कैंटीन का संचालन करते है. इसी बीच विकास तिवारी नामक युवक एक अन्य साथी अनील साहू के साथ आया.
उसको बाहर बुलाया और फिर उस पर गोलियां चला दी. बताया जाता है कि दो लोगों को गोली लगी. उसकी मां ने बताया कि दो लोगों को गोली मारने के बाद दो अपराधी भाग निकले. बच्चों के विवाद में यह कांड को अंजाम दिाय गया है. दोनों को तत्काल एमजीएम अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि वे सारे मुद्दे पर विचार कर रही है और विवाद के कारणों की तलाश की जा रही है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41