Jamshedpur Farmers: जमशेदपुर सदर प्रखण्ड में आम फलोत्पादन के लिए बाजार उपलब्धता हेतु प्रखंड स्तरीय सम्मेलन
पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखण्डों में आम का उत्पादन बड़े स्तर पर हुआ है।
किसानों को उत्पादित फलों का उचित मूल्य प्राप्त हो, इसे लेकर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में जमशेदपुर सदर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। आम जैसे बहुप्रचलित फलों की उपज के लिए बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।