Jamshedpur: नवीन कला केंद्र के द्वारा पिछले तीन महीना से नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा था जिसका ग्रैंड फिनाले आगामी 22 दिसंबर को सिद्धगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में होगा। ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में डांस इंडिया डांस के विजेता सलमान यूसुफ खान उपस्थित होंगे। इस दौरान सभी बच्चों द्वारा अपने उच्च कला का प्रदर्शन किया जाएगा। इस ग्रैंड फिनाले में सभी लोग शामिल हो सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नवीन कला केंद्र की डायरेक्टर मोनिका घोष ने बताया की अलग-अलग शहरों में इस डांस कंपटीशन के ऑडिशन का आयोजन पिछले तीन महीना से किया जा रहा है जिसका ग्रैंड फिनाले आगामी 22 दिसंबर को होगा। ग्रैंड फिनाले में मुख्य जज के रूप में डांस इंडिया डांस के विनर सलमान यूसुफ खान शामिल होंगे। डांस कंपटीशन में शामिल होने हेतु दो तरह के पास उपलब्ध होंगे जिसकी कीमत 300 एवं 500 रुपये होगी। पास खरीदने के लिए इस नंबर पर संपर्क करे 7482078674, 8877113623।


*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41