Jamshedpur: जमशेदपुर सड़क किनारे लगातार अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया साथ ही साथ लोगों से फाइन भी वसूला गया।
कई बार जे एन ए सी द्वारा अभियान चलाकर सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराया गया पुनः अतिक्रमण की सूचना मिलने पर जे एन ए सी द्वारा बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबली पार्क के निकट मुख्य सड़क के पास लगाए जा रहे अस्थाई दुकानों को हटाया गया।
जानकारी देते हुए सिटी मैनेजर ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा क्योंकि लाख मना करने के बावजूद मुख्य सड़क के किनारे दुकान लगाने से बेवजह जाम और भीड़ की स्थिति बनती है इसलिए कुछ दुकानों को हटाया गया है और कुछ दुकानों पर फाइन वसूल गया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41