जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू ने मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. लोगों से मुलाकात करते हुए उन्होंने समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त किया. जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया और अपनी समस्याएं साझा कीं, जिन्हें पूर्णिमा ने धैर्यपूर्वक सुना और समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने विकास की जो गंगा बहाई थी, उसे वह और तेजी से आगे बढ़ाएंगी. पूर्णिमा साहू ने टेल्को मिलेनियम पार्क से जनसंपर्क की शुरुआत की, जहां उन्होंने स्थानीय जनता से आशीर्वाद लिया.
सके बाद मनीफीट सोखी कॉलोनी में धर्म प्रचार कमेटी और अकाली दल के कार्यालय पहुंचीं, जहां प्रधान सुखदेव सिंह खालसा, सरदार रामकृष्ण सिंह, और सरदार रविंदर सिंह से उन्हें समर्थन मिला. इसके पश्चात उन्होंने बर्मामाइंस के मिश्रा बगान, महानंद बस्ती, और वीर बिरसागढ़ बस्ती में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की. इन इलाकों में महिलाओं ने उनके प्रति विशेष अपनापन दिखाया. भाजपा प्रत्याशी ने गोलमुरी और सिदगोड़ा बाजार का दौरा कर दुकानदारों से समर्थन मांगा. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने समाजसेवी गुरुचरण सिंह बिल्ला और उनके परिवार से आशीर्वाद लिया. इसके बाद जिला व्यवहार न्यायालय में पहुंचकर अधिवक्ताओं से बातचीत की और उनका समर्थन प्राप्त किया. चुनाव में नाई समाज ने भी पूर्णिमा साहू को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है. समाज के कई प्रमुख लोगों ने मंगलवार को उनके एग्रिको स्थित आवास पर मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया.