Jamshedpur durga puja pandal: कदमा ओल्ड फार्म एरिया दुर्गा पूजा समिति के दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन संपन्न हुआ। कमेटी की स्थापना वर्ष 1936 में की गई थी तभी से लेकर आज 2023 तक हर वर्ष धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जाता रहा है। पूजा के दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुदीप्टो मुखर्जी, देवजीत सरकार और प्रणव बिस्वास मौजूद रहे। साथ ही डिके कर, मृण्मय मुखर्जी, सौरभ ओझा, रिपन घोष, संदीपन दत्ता, रंजीत प्रसाद, राजेश, किरण कुमार, रूपम, सैबल चौधरी आदि शामिल हुए।

देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।