Jamshedpur durga puja: दुर्गा पूजा का त्यौहार करीब आ चूका है ऐसे मे जिला प्रशाशन अपने स्तर पर तैयारियों मे जुटा है, जिला प्रशाशन की टीम ने मंगलवार कों शहर के तमाम नदी विसर्जन घाट का निरिक्षण किया.
इनके द्वारा बाग़बेड़ा, सोनारी, साकची एवं बारिडीह स्थित सभी घाटों का निरिक्षण किया गया, इस दौरान जिले के एसएसपी, उप विकास आयुक्त, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी, निकाय के अधिकारी समेत शांति समिति के पदाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारी एवं जुस्को प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहे, इनके द्वारा नदियों के डेंजर पॉइंट, विसर्जन के रूट, लाइटिंग, पेयजल समेत तमाम सुविधाओं का जायजा लिया.
जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा की तमाम जरुरत की सुविधाओं कों विसर्जन से पूर्व तैयार कर लिया जायेगा, गौतखोरों की तैनाती की जाएगी, साथ ही तय समय के भीतर विसर्जन पूर्ण हो इसपर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41