Jamshedpur: जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गयी। इसके अलावा ब्लैक स्पॉट्स, सघन वाहन जांच, हिट एंड रन, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता की प्रगति पर पेश रिपोर्ट की जांच की गयी। उपायुक्त ने ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा साथ ही दो पहिया वाहनों में साइलेंसर मॉडिफिकेशन के मामले में भी यह कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
स्कूली वाहनों की होगी जांच
स्कूल बसों एवं वैन में सुरक्षा मानकों का अनुपालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच करने, स्कूल एवं कॉलेजों में सड़क सुरक्षा के प्रति नियमित जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया। मानगो बस स्टैंड के बाहर गोलचक्कर के पास बस रोककर सवारी बैठाने वाले बस संचालकों के विरुद्ध सख्ती को कहा गया। उपायुक्त ने शहर में ऑटो चालकों की पहचान के लिए ड्रेस कोड का अनुपालन कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। साथ ही ऑटो के दायीं साइड को बंद को बंद करने का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा। यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ऑटो एसोसिएशन व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि को भी शामिल करने का निर्देश दिया। बैठक में वरीय अधिकारियों के अलावा संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सारी रिपोर्ट पेश हुई।