Jamshedpur: आज जमशेदपुर टाटानगर स्टेशन पर जिला परिषद डॉक्टर कविता परमार द्वारा सांसद की उपस्थिति में रेलवे को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की की रेलवे के द्वारा रेलवे के पंचायत क्षेत्र में किसी भी विकास कार्य को करने से मना करने का एक पत्र जारी किया गया है। जिसके आलोक में जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसी भी तरह के विकास कार्य को करने से रोक दिया है। जिसके कारण लाखों की राशि फंसी हुई है और विकास का कार्य नहीं हो पा रहा है।

रेलवे विभाग के जी एम और डीआरएम ने तुरंत उसको संज्ञान में लेते हुए कार्य को यथावत रखने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही बात बाद वॉयरलैस मैदान के सुंदर जी कारण काम में तेजी लाने तथा बागबेड़ा जिला परिषद क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पंचायत भवन के लिए रेलवे द्वारा जमीन आवंटन के लिए भी मांग ज़िला पार्षद द्वारा किया गया। कविता परमार ने सांसद विद्युत् वरण महतो और सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार को मामले की गंभीरता समझते हुए कार्य करने के लिए धन्यबाद दिया।

*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41