Jamshedpu: झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के अंतर्गत हर लाभुको को पावती रसीद पार्वती क्रमांक के साथ देने की मांग जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से की जाएगी। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि सुयोग्य लाभुको को आवेदन जमा करने के पश्चात जमशेदपुर प्रखंड के पदाधिकारी के द्वारा लाभुकों को पावती रसीद देने से मना की जा रही है जो की बिल्कुल गलत एवं नियम के खिलाफ है। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि आवेदन जमा करने के पश्चात हर लाभुको को पावती रसीद नियमानुसार देना है, ताकि लाभुक को अपने पावती रसीद से जमा किए गए अपने फार्म के अपडेट की जानकारी हासिल हो सके।
पंसस सुनील गुप्ता ने कहा कि सोमवार को पंचायत प्रतिनिधि का एक प्रतिनिधि मंडल जिले के उपयुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर यथाशीघ्र लाभुकों को पावती रसीद देने की मांग करेगी।
