Jamshedpur: डी बी एम एस स्कूल कदमा में 9वीं व 11वीं कक्षा में फेल छात्रों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। वे स्कूल के अंदर घुस गए और प्रबंधन से सवाल करते रहे। प्रिंसिपल ने कहा कि वे बोर्ड के नियमों के विरुद्ध नहीं जा सकती हैं। ऐसे में हंगामा करने की जगह बच्चे पढ़ाई पर फोकस करें। 9वीं व 11वीं कक्षा में करीब 60 बच्चे फेल हुए हैं। प्रदर्शन में शामिल अभ्भावको ने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें प्रमोट करें। अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो स्कूल में तालाबंदी की जाएगी।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41