Jamshedpur: जमशेदपुर मे चोरों का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है, ताज़ा मामला मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड मुख्य सड़क का है जहां चोरों ने दरभंगा डेयरी ग्रोसरी मॉल मे लाखों के चोरी के घटना को अंजाम दिया है. सुबह जब मॉल के मैनजेर व स्टॉफ पहुंचे तब उन्हें इसकी जानकारी मिली.
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मॉल के अंदर एक चोर घुसा था, पीछे का दिवार तोड़ कर वह मॉल मे प्रवेश किया था, मॉल के मैनेजर के अनुसार चार लाख नगद एवं दो लाख के सामानो की चोरी हुई है, पुलिस को घटना की सुचना दे दी गई है, फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जाँच कर रही है.