Jamshedpur : जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी अंतर्गत एक बार फिर से चाकू बाजी का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह गौस नगर निवासी 22 वर्षीय सब्बीर आलम का विवाद कुछ युवकों साथ हुआ, जिसके बाद कपाली स्थित रामू होटल के पास उन युवकों द्वारा सब्बीर आलम पर चाकू चला दिया गया. आनन फानन में उसे टी एंड बी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं संतुष्टि के लिए मृतक का दोस्त आर्यन खान उसे एमजीएम अस्पताल ले गया यहां भी सब्बीर आलम को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
Sirmatoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को हटाया गया पीछे, लंबे समय से चल रहा था विवाद
Sirmatoli Flyover: रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का समाधान हो गया...