Jamshedpur: आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत यीशु भवन पंप हाउस के समीप मंगलवार की सुबह नदी में तैरता एक बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जब लोग नदी में स्नान करने पहुंचे तो एक शव को पानी की सतह पर तैरते देख इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही आजादनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. मृतक की पहचान राम निरंजन के रूप में हुई है. वे इस्प्लांट बस्ती के रहने वाले थे.

बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. अपने ससुराल सोनारी में रहकर इलाज करा रहे थे. कल सुबह 10:00 बजे दाढ़ी बनाने की बात कह कर घर से निकले थे और देर रात तक नहीं लौटे थे. परिजनों ने इसकी जानकारी सोनारी थाने को दे दी थी.
इधर आज सुबह उनका शव नदी में तैरते अवस्था में पाया गया. संभावना जताई जा रही है कि बीमारी की वजह से परेशान होकर राम निरंजन ने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव की पहचान की.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41