Jamshedpur: जमशेदपुर में शनिवार को लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. हालांकि अपराधी पुलिस की इस सुरक्षा तैयारी से डरे बिना बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे है. गुरुवार को ही अपराधियों ने कदमा में दिनदहाड़े एक हत्या कर दी थी. इधर, शुक्रवार को सोनारी एरोड्राम के पास पौने दो बजे बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने एमबी ज्वेलर्स में हथियार के बल पर दो लाख नगदी और करीब 50 लाख के ज्वेलरी लूटकर चलते बने. अपराधियों ने दुकान में लूट की और बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर आराम से निकल पड़े. इधर, दुकान संचालक ऋषभ जैन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है.
ऋषभ ने बताया कि वे दुकान पर ही मौजूद थे. उस वक्त दुकान में दो स्टाफ और एक ग्राहक मौजूद था. तभी दुकान में तीन युवक घुसे और गहने दिखाने की मांग की. युवकों की गतिविधि देखकर उन्होंने गहने दिखाने से मना कर दिया. इसी बीच युवकों ने चांदी की अंगूठी देखने को मांगी. अंगूठी दिखाते ही तीनों ने हथियार निकाल लिया. एक युवक के पास कार्बाइन था. तीनों ने हथियार के बल पर दुकान में गहने और नकद लूटे और 15 मिनट में बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए.
इधर, मामले को लेकर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान में लग गई है. पुलिस दुकान और आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान में लगी है.