जमशेदपुर: जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे -2 आभाष वर्मा की अदालत बुधवार को अनिकेत तिवारी उर्फ नन्हे हत्याकांड मामले में सुनवाई करते हुए बिरसानगर थानेदार को शो-कॉज किया, एवं सशरीर उपस्थित होकर जवाब दाखिल करने को कहा है. कोर्ट के आदेश के बावजूद इन मामले की गवाहों को कोर्ट में पेश नहीं कराया गया हैं. कोर्ट ने इससे पूर्व 5 अगस्त को भी गवाहों पेश करने के लिए कहा था. लेकिन कोई जबाव नहीं दिया गया. उल्लेखनीय हैं कि बिरसानगर जोन नंबर 3 ‘B’ के निवासी अनिकेत तिवारी उर्फ नन्हे हत्याकांड मामले में गवाह सूचक गणेश तिवारी, पुषपाकांत पांडेय, लक्ष्मी गोराई, निवारण गोराई, संजय गोराई, रवि मोहंती एवं राकेश कुमार मिश्रा सभी बिरसानगर जोन नंबर 3बी और 3डी के रहने वाले अबतक गवाही के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हैं.
इन गवाहों को कोर्ट में पेश कराए जाने के लिए कोर्ट ने पत्र लिखकर इन्हें उपस्थित कराने का निर्देश दिया था क्योंकि हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में मामले की गवाहों को अदालत तक लाने का जिम्मा संबंधित थाने दार पर हैं. इस मामले में मृतक के पिता गणेश तिवारी के बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि उनके महिला बेटा अनिकेत तिवारी 29 अगस्त 2021 को घर में यह कह कर निकला था कि वह दो दिन में लौट आएगा। 31 अगस्त की शाम वह अपनी मां को फोन कर बताया कि खाना बनाकर रखे वह लौट रहा हैं. एक सितंबर की सुबह सूचना मिली की छोटू लोहार के कार्यालय के पास खून से लथपथ गिरा पड़ा हैं जिसकी तेज हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में ब्रम्हा गोराई, आशीष गुरुंग और नकूल गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेजी थी.