जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन की वेटिंग लॉज में मृतक के परिजनों ने अपनी मुआवजे की मांग को लेकर पहुंचे तो हंगामा के बीच आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन अपने पूरे दल बल के साथ एसी लॉज पहुंचे.जो उन्होंने अवलं परिजन एवं अन्य लोगों को बाहर जाने को लेकर परिजनों को कहा जिसको लेकर परिजन आरपीएफ के बीच नोक झोक एवं तू-तू मो-मो जैसी स्थिति पैदा हुई.भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार कुशवाहा ने कहां कि मृत्यु किसी भी स्थिति में हुई हो परंतु दुखत है.मानवता के नाते जो आता संभव हो पाए कंपनी ठेकेदार को करना चाहिए. लेकिन दुखत है. ठेका कंपनी और रेल आरपीएफ पुलिस की मिली भगत से परिजनों को उचित मुआवजा तक नहीं मिल पा रहा. नीतीश ने
फोन पर कंपनी ठेकेदार से बात कर अवलं कोई ना कोई रास्ता निकालने को लेकर आगरा किया गया. परिजनों को ठेका कंपनी के अजीत राय के भाई ओर भाजपा नेता नीतीश कुशवाहा के हाथों शंकर यादव की मृत्यु मां के हाथ में दो लाख रुपए नगद राहुल यादव को नौकरी देने में सहमति बनी परिजन सुबह से लेकर शाम तक एक लॉज मेरे डटे रहे परिजन सुरक्षा क लेकर आरपीएफ बाल की तैनाती की गई थी.परिजनों ने भाजपा युवा मोर्चा के महानगर जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा आगरा पर पहुंचे जहां उन्होंने परिजन के पक्ष पर राहुल यादव से बातचीत की और परिजनों की मांग रखी गई. भाजपा नेता चिंटू सिंह,विकास यादव, सागर राय, राज कमल यादव,हिमांशु पड़े, प्रताप यादव,रोशन कुमार की उपस्थिति थे।
Kharkai River flood Jamshedpur :जमशेदपुर में खरकाई नदी के जलस्तर से बढ़ा जलभराव, कांग्रेस ने किया दौरा
Kharkai River flood Jamshedpur : जमशेदपुर, 21 जून 2025 – हाल ही में हुई मूसलधार बारिश के कारण खरकाई नदी...