Jamshedpur: रितेश पासवान ने कहा की मैं रितेश पासवान सरायकेला खरसावां के यूथ कार्यकारी जिला अध्यक्ष आज अपने बने जिला कमेटी के साथ इस्तीफा दे रहा हूं
पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस के कहीं ना कहीं वह आज भी खुद को जिला के मालिक समझ रहे हैं और हमारे जिला के प्रभारी खुल के समर्थन कर रहे उन्हें लगता है कि आज भी कहीं ना कहीं पूर्व जिला अध्यक्ष का ही बल है जिला में ,
जिला के प्रभारी इसलिए अपने सम्मान के लिए वह भी चाह रहे हैं कि पूर्व जिला अध्यक्ष ही जिला अध्यक्ष रहे और जो पदाधिकारी उनका चापलूसी करें वह उन्हीं को सम्मान देंगे , जब बात आती है जमीनी स्तर पर तो बड़े-बड़े नेता मुंह मोड़ लेते हैं कार्य से, आए दिन जनता के बीच अपने निजी स्तर से जनता का तकलीफ को समस्या को समाधान करना पड़ता है,
मुझे प्रदेश के अध्यक्ष से कोई शिकायत नहीं है लेकिन उन्हें मैं अवगत करना चाहता हूं कि पार्टी में चल रही राजनीति और आपसी में मतभेद के कारण मैं आज इतना बड़ी कदम उठाया हूं,
मैं पिछले 5 वर्षों से कांग्रेस का सिपाही था मैंने अपना कमांड हमेशा से बढ़-चढ़कर निभाया हूं,
मैं यूथ कांग्रेस में बहुत से उम्मीद के साथ जुड़ा था, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के अंदर गुटबाजी चल रही है मुझे नहीं लगता कि आने वाले कई वर्षों तक कांग्रेस पार्टी मजबूत नहीं हो पाएगी ।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41