Jamshedpur: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू और जिला सचिव राजा सिंह राजपूत ने रविवार की देर शाम संवाददाता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की एनजीटी शिकायत और सरयू राय की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा द्वारा लगाई गई आग को अब सरयू राय बुझा रहे हैं और उनकी भुइयाडीह सहित अन्य बस्तीवासियों की समस्याओं के प्रति कोई गंभीरता नहीं है।
साहू और राजपूत ने आरोप लगाया कि सरयू राय को केवल अपने मित्र अर्जुन मुंडा की चिंता है, जबकि बस्तीवासियों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि अर्जुन मुंडा ने एनजीटी में शिकायत की थी, तो इसका जवाबदेह ठहराना उनकी जिम्मेदारी है। सवाल उठाते हुए, उन्होंने कहा कि बीजेपी अचानक जागी है जब डॉ. अजय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वर्तमान विधायक पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए, न ही क्षेत्र के लिए स्कूल-कॉलेज का निर्माण कराया, और न ही बुनियादी सुविधाओं की तरफ ध्यान दिया। संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के कई नेता जैसे रईस रिजवी, अफसर चिंटू, रवि राज और अन्य मौजूद थे।
Tata Group Aid:विमान हादसे पर टाटा की संवेदना, 242 यात्रियों में 200 की मौत की पुष्टि
Tata Group Aid: गुरुवार को देश को झकझोर देने वाला एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा अहमदाबाद में सामने...