Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के ‘संवाद आपके साथ’ कार्यक्रम में सोमवार को जमकर हंगामा, धक्का-मुक्की व हाथापाई हुई. यह सब कुछ नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व विधायक जेपी पटेल, जिला की सह प्रभारी रमा खलको, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू की मौजूदगी में हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया कि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो मंच छोड़कर बाहर निकल गए. उन्होंने इस घटना पर भारी नाराजगी व्यक्त की.
दरअसल, कार्यक्रम में एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी दिखा. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, डॉ. अजय कुमार व सत्यम सिंह के समर्थक गुटों में बंटकर कार्यक्रम में पहंचे थे. कार्यक्रम में आने से पहले समर्थक अपने-अपने नेताओं का नाम लेकर नारेबाजी करते रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी मौन रहे. बाहर की नारेबाजी माइकल जॉन हॉल में भी शुरू हो गई. इसी दौरान मंच पर चढ़े डॉ. अजय के समर्थकों को जिलाध्यक्ष के समर्थक हटाने लगे. जिसको लेकर हंगामा शुरू हुआ. जो धक्का-मुक्की व बाद में हाथापाई तक पहुंच गया. करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष समेत सारे नेता तमाशबीन बने हुए थे. अंततः प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश गुस्से में मंच छोड़कर बाहर निकल गए. बाद में डॉ. अजय कुमार, नट्टू झा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के मनाने पर प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल हुए.
दावेदारी जताने को किया शक्ति प्रदर्शन
दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव में दावेदारी जताने लिए नेता संवाद आपके साथ कार्यक्रम में अपने समर्थकों के साथ गुटों में बंटकर पहुंचे. सत्यम सिंह व प्रिंस सिंह एक अलग गुट में दिखे. इनके भी समर्थक नारेबाजी करते दिखे. नारेबाजी के कारण कार्यक्रम काफी विलंब से शुरू हुआ. सत्यम सिंह के समर्थकों को आनंद बिहारी दुबे के समर्थकों ने कार्यक्रम में व्यवधान डालने का आरोप लगाकर चुप रहने की नसीहत दी, जिसके कारण वे भड़क गए. इस दौरान फिर हंगामा होने लगा. जिसके कारण प्रदेश अध्यक्ष को दखल देकर उन्हें शांत कराना पड़ा. सत्यम सिंह एवं प्रिंस सिंह ने जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ने की दावेदारी की है. वहीं जिलाध्यक्ष भी खुद दावेदार हैं. जबकि डॉ. अजय कुमार केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. हंगामा का एक कारण जिलाध्यक्ष द्वारा कई दावेदारों का नाम सूची से काटना भी रहा.
जोश में होश नहीं खोएं नेता-कार्यकर्ता : प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंचे केशव महतो कमलेश ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश अच्छी बात है. लेकिन इस दौरान होश खोने से पार्टी की छवि प्रभावित होती है. उन्होंने बड़े नेताओं को भी पार्टी लाइन पर चलने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अनुशासन सबसे जरूरी है. गुटबाजी से पार्टी को नुकसान एवं दूसरे दलों को फायदा होता है.।