Jamshedpur Clean Rank: जमशेदपुर शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 (3–10 लाख आबादी वर्ग) में देशभर में तीसरा स्थान हासिल करते हुए 11,588 में से 12,500 अंक प्राप्त किए, जिससे यह झारखंड का पहला ‘Garbage Free City’ (GFC) भी बन गया और पांच सितारा रेटिंग पाई। साथ ही, यह ‘Water Plus’ श्रेणी में भी शामिल हुआ, जिसका सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिया ।
संयुक्त प्रयासों की सफलता
इस उपलब्धि के लिए जनभागीदारी, स्वास्थ्य कर्मियों, नगर प्रशासन, JNAC, और टाटा स्टील व उसकी सहायक TSUISL की भूमिकाओं को विशेष रुप से सराहा गया The Times of India। विशेषकर घरों में कचरे को कम्पोस्ट करने, ‘Zero Waste Societies’ के गठन, स्रोत पर कचरा अलग करने और दुकानों के बाहर अलग बिन लगाने जैसी पहलें भी प्रशंसित रहीं
बीजेपी नेता ने दी बधाई और दी सुझाव

इस उपलब्धि पर भाजपा सुंदरनगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल वर्मा “पप्पु” ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC), मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति, जिला प्रशासन, टाटा स्टील, सफाई कर्मियों, और जागरूक नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने इसे सामूहिक प्रयास एवं जनभागीदारी का प्रतीक बताया और सुझाव दिया कि बागबेड़ा, सुंदरनगर, व परसूदीह जैसे अन्य क्षेत्र भी इसी दिशा में जिम्मेदार कदम उठाएँ।
आगे की राह और सतत सफाई की चुनौती
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 की थीम “RRR” (Reduce–Reuse–Recycle) को अपनाते हुए शहर ने कई अभियान सफलतापूर्वक पूरे किए, जिसमें सिंगल-यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता और सार्वजनिक सहभागिता शामिल है । अब अगला कदम यह सुनिश्चित करना है कि अन्य क्षेत्र भी इन मानकों को अपनाकर शहर को सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाएं।