Jamshedpur: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार…’ कार्यक्रम के तहत आज पोटका पहुंचे हुए हैं। पोटका के सावनाडी में उनके साथ मंत्री चंपई सोरेन व सत्यानंद भोक्ता, विधायक रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार व समीर महंती भी पहुंचे हुए हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जनता को दिए कई तोहफे
मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले 20 वर्ष तक पूर्व की सरकार अंधी, गूंगी और बहरी थी, हमारी सरकार देखती भी है, सुनती भी और आपके घर तक पहुंचती भी है। उन्होंने आगे कहा, पूर्व की सरकार ने अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने काम में लगा रखा था, अब यही कर्मचारी जनता की सेवा में लगे हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने फूलो-झानो समृद्धि योजना की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर देने की घोषणा की। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने अब दूसरों के घर या कंपनी में गाड़ी चलाने वाले चालक को अपनी कार या गाड़ी देने का भी एलान किया।
सीएम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, अब कोई बच्ची माता-पिता की बोझ नहीं बनेगी, वह जितना पढ़ना चाहेगी, सरकार पैसा देगी। अपनी बात को जारी रखते हुए सीएम आगे कहते हैं, केंद्र सरकार ने माना था कि झारखंड में 8 लाख गरीब को आवास चाहिए, लेकिन पैसा नहीं दिया इसलिए हम अबुआ आवास योजना लेकर आए। पहले चरण के लिए 15 हजार करोड़ रुपये रखा है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41