जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर 8 बाराद्वारी मेन रोड से सोमवार की सुबह गुजर रही उर्मिला देवी 75 वर्ष के गले से लगभग दो लाख रुपए की चेन छिनतई कर ली गई. महिला सड़क पार कर रही थी. तभी पैदल एक बदमाश ने चेन छीनी और लाइन नंबर 8 में खड़े स्कूटी सवार दूसरे बदमाश के साथ बैठकर फरार हो गया. घटना सोमवार सुबह की है घटना की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद है.
हांलाकि घटना के बाद महिला ने शोर मचाया. लोग जुटे गए लेकिन तबतक दोनों बदमाश भाग गए थे. हेलमेट पहनकर स्कूटी बदमाश चला रहा था और पीछे बैठे बदमाश ने टोपी पहन रखी थी उर्मिला देवी पुलिस को बताया चेन की कीमत दो लाख रुपए की है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान करने में जुटे गई है.