Jamshedpur: जमशेदपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 400 झारखंड आंदोलनकारियों के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा जहां उपायुक्त अनन्य मित्तल की पहल पर अब झारखंड आंदोलनकारियों को एक नई पहचान मिलने जा रही है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता एवं आंदोलनकारी राज लकड़ा के द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर आंदोलनकारी को मिलने वाले सम्मान के संबंध में जानकारी दी गई, जहां इस संवाददाता सम्मेलन में कई आंदोलनकारी मौजूद थे। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड आंदोलनकारी राज लकड़ा ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के बाद भी झारखंड आंदोलनकारी के द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा था। वहीं वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार और जिला उपायुक्त के पहल पर अब झारखंड आंदोलनकारियों को एक नई पहचान मिलने जा रही है, जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान में आयोजित झंडो झंडोत्तोलन के बाद राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा आंदोलनकारियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा जिसके लिए हम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हैं।