Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना अंतर्गत ठनठनी घाटी में जमशेदपुर से धनबाद जा रही कल्याणी बस में सोमवार शाम अचानक आग लग गई. आग बस के इंजन में लगी और देखते ही देखते पूरे बस में फैल गई. चालक ने तत्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क के किनारे खड़ा किया और बस में सवार लोगों को बस से उतरवाया. बस आग का गोला बन गई थी. घटना की सूचना झारखंड अग्निशमन विभाग को दी. मिली जानकारी के अनुसार बस जमशेदपुर से धनबाद की ओर जा रही थी. ठनठनी घाटी के पास बस चढ़ाई चढ़ रही थी तभी अचानक बस के इंजन में आग लग गई. यात्रियों ने अपने पास रखे सामान को तो बचा लिया पर बस के डिक्की में रखे सामान जलकर खाक हो गए. आग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है पास सामान जलकर खाक हो गया है.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...