Jamshedpur: नेताजी शुभाष चंद्र बोस के जयंती के मौके पर शहर की सामाजिक संस्था सेवा ही लक्ष्य द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन परसुडीह मे किया गया, इस खास दिन कों संस्था ने मानव सेवा कर मनाया.
हर वर्ष संस्था नेताजी के जयंती कों मानव सेवा कर मनाती है, इस वर्ष भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय समेत कई गरमान्य अतिथि मौजूद रहे, मौजूद अतिथियों ने यहाँ रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया, वैसे शिविर मे तक़रीबन 300 यूनिट से ज्यादा रक्त एकत्रित किया गया जिसे जरुरतमंदो कों उप्पब्ध करवाया जायेगा.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41