jamshedpur blood donation camp: वीर शहीद निर्मल महतो के 36वें शहादत दिवस पर आदिवासी कुड़मि समाज पू० सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा मंगलवार को बिरसानगर संडे मार्केट के पास श्रद्धांजलि सभा सह “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से किया गया. जिसमें निर्मल सेवा दल जमशेदपुर और गाजुड़ समाजसेवी संस्था जमशेदपुर ने भी सहयोग दिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के शहादत के परिणाम स्वरूप झारखंड अलग राज्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ लेकिन 23 साल बाद भी उनके सपनों का झारखंड अब भी अधूरा ही है. आज महादान जीवनदान “रक्तदान” के माध्यम से हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...