Jamshedpur: बिरसानगर पुलिस पर जोन नंबर 6 निवासी गुरप्रीत कौर ने परेशान करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से लिखित शिकायत की है. शुक्रवार को गुरप्रीत एसएसपी कार्यालय पहुंची और मामले की लिखित शिकायत की. गुरप्रीत ने बताया की बिरसानगर पुलिस देर रात उसके घर पहुंची और भाई अमन सिंह के बारे में पूछताछ की. इसके अलावा पति को भी पीटा और मोबाइल चेक किया. इधर मामले को लेकर थाना प्रभारी विवेक माथुरी ने बताया कि बस्ती के लोगों द्वारा शिकायतें मिल रही थी कि अमन सिंह बस्ती के लोगों को परेशान करता है और युवतियों से छेड़खानी करता है. इसके अलावा अमन सिंह पूर्व में जेल भी जा चुका है. स्थानीय लोगों द्वारा लिखित शिकायत पर पुलिस छापेमारी करने गई थी. जहां तक पिटाई का मामला है यह आरोप गलत है.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।