Jamshedpur: भारतीय गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद जमशेदपुर इकाई के द्वारा जिले भर मे हो रहे गौ तशकरी पर नकेल कसने हेतु मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष उठाई गई है.
इन्होने कहा की जमशेदपुर सहित जिला भर ने गौ तशकरी लगातार जारी है, साथ ही कुर्बानी हेतु भी जिले के सीमावर्ती इलाकों मे बड़ी संख्या मे गौवंश पशुओं को इकठ्ठा किया जा रहा है, जिसपर प्रशाशन को नकेल कसना चाहिए, राज्य ने गौ हत्या निषेध क़ानून लागु है लेकिन अवैध तरीके से यह काम किया जा रहा है, इन्होने मांग पत्र के माध्यम से इसपर करवाई की मांग उठाई है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।