Jamshedpur: 3 वर्षों के बाद भालुबासा मुखी समाज का चुनाव रविवार को होगा जिसे लेकर भालुबासा मुखी समाज संचालन समिति द्वारा प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी गई।
मुखिया और महामंत्री के पद के लिए रविवार को सुबह 8:00 बजे से बालू भाषा सामुदायिक भवन में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे 2 पद के लिए चुनाव होना है जिसमें मुखिया पद के लिए तीन और महामंत्री पद के लिए तीन उम्मीदवार रेस में है। अट्ठारह सौ मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे जानकारी देते हुए भालूबासा मुखी समाज संचालन समिति के द्वारा बताया गया कि 3 वर्षों के बाद चुनाव की तिथि 6 अगस्त निर्धारित की गई है इसे लेकर समाज के लोगों में काफी हर्ष और खुशी है शांतिपूर्ण तरीके से कल चुनाव संपन्न कराया जाएगा जिसमें सभी अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।