Jamshedpur- Baridih: बारीडीह बागुननगर के रहने वाले रोहित चौधरी को उसके चाचा और चचेरे भाई ने संपत्ति विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया. मंगलवार सुबह घायल अवस्था में रोहित को उसके परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया.
रोहित ने बताया उसके चाचा राजकुमार अग्रवाल और उनके परिवार वाले अक्सर उनके साथ मारपीट करते हैं. पिता विनोद कुमार अग्रवाल को भी परेशान कर रखा है. वे लोग चाहते हैं कि हमारा पूरा परिवार घर से निकल जाए. घर में रहने पर उनकी हर बात माननी होगी और उनके इशारे पर चलना होगा. ऐसा नहीं करने पर चाचा व उनका पूरा परिवार उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है. आज सुबह मामूली बात पर कहा सुनी हो गई, जिसके बाद चाचा राजकुमार अग्रवाल और उनके बेटे गौतम अग्रवाल ने मारपीट शुरू कर दिया. घर में हो हंगामे की सूचना मिलने पर पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल रोहित को अस्पताल पहुंचाया.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41