जमशेदपुर: पार्वती घाट बस्ती वासियों के द्वारा शुभम सिन्हा को बताया गया महामारी बीमारी के संकट के बारे में जिसपे
श्री सिन्हा ने जनता की आवाज़ पे शीघ्र प्रतिक्रिया देते हुए बर्निंग घाट के मुख रोड पे पहुंचे दोपहर में वहा चारों ओर गंदगी का जमावड़ा दिखा एवं महामारी बीमारी का खतरा भी बना हुआ हैं दिन प्रति दिन बढ़ने के क्रम मैं हैंहैं.
श्री सिन्हा ने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी को इस बात से अवगत करवाए एवं X के माध्यम से जमशेदपुर उपायुक्त से अविलंभ कारवाई करते हुआ सफाई करने की मांग कि।
Jamshedpur : गणतंत्र दिवस समारोह की भव्य तैयारी
Jamshedpur : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में...