Jamshedpur : बागबेड़ा थाना परिसर में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब रेहान उर्फ लाल नामक युवक ने चाकू से खुद ही अपनी गरदन, छाती और हाथ पर वार कर लहूलुहान हो गया. बागबेड़ा थाना पुलिस उसे तत्काल खास महाल स्थित सदर अस्पताल ले गई, जहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. रेहान जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है और वह कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है. नशा करने के आदी रेहान ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चुरा लिया था.
College Inspection: प्राचार्य ने राज्यपाल और राज्य सरकार‚ मदद का आग्रह किया
College Inspection: कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य श्री सोनू ठाकुर ने उसी दिन अचानक कॉलेज का निरीक्षण किया। उनका उद्देश्य...