Jamshedpur : बागबेड़ा थाना परिसर में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब रेहान उर्फ लाल नामक युवक ने चाकू से खुद ही अपनी गरदन, छाती और हाथ पर वार कर लहूलुहान हो गया. बागबेड़ा थाना पुलिस उसे तत्काल खास महाल स्थित सदर अस्पताल ले गई, जहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. रेहान जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है और वह कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है. नशा करने के आदी रेहान ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चुरा लिया था.
Dead Body Found:सिदगोड़ा में सनसनीखेज हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
Dead Body Found/जमशेदपुर: शहर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां...