Jamshedpur- Bagbera: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान में छठ पूजा को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। छठ पूजा के मद्देनज़र कुंवर सिंह मैदान में दो अस्थाई छठ घाटों का निर्माण करवाया गया है जिसे काफी अच्छे तरीके से सजाया भी गया है।
लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसे ध्यान में रखते हुए लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है। छठ पूजा के पहले आर्ग के बाद सभी लोगों के लिए भोग की अवस्था भी की गई है। आज सुबह से ही जनप्रतिनिधि काफी मुस्तैद नजर आए और सारे कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।

*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41