Jamshedpur- Bagbera: विधायक संजीव सरदार ने पोटका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बागबेड़ा, कीताडीह व करनडीह क्षेत्र में पानी की किल्लत होने के पूर्व ही टाटा स्टील को टैंकर से पेयजलापूर्ति आपूर्ति हेतु पत्राचार किया है। विधायक सरदार ने प्रमुख सीएसआर टाटा स्टील एवं महाप्रबंधक, जूस्कओ, जमशेदपुर को प्रेषित पत्र में कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पश्चिम कीताडीह, पूर्वी कीताडीह, उत्तरी कीताडीह, पश्चिम बागबेड़ा, दक्षिण बागबेड़ा, उत्तरी पूर्व बागबेड़ा, मध्य बागबेड़ा, पूर्वी बागबेड़ा, बागबेड़ा कॉलोनी, दक्षिण करनडीह, उतरी करनडीह,उतरी घाघीडीह, पश्चिम घाघीडीह एवं मध्य घाघीडीह पंचायतों में गर्मी के दस्तक से पूर्व पेयजल की घोर किल्लत शुरू होना है। इसका प्रभाव मार्च से जून माह तक मुख्य रूप से देखने को मिलता है। मेरे विधायक निधि से दो पेयजल टैंकर उपलब्ध कराया गया है जो पर्याप्त नहीं है। यहां कम से कम 6 अतिरिक्त टैंकर की आवश्यकता है। इसके लिए आपसे अपेक्षा रखते हैं। अतः उपरोक्त पंचायतों में शीघ्र पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करते हुए मुझे सूचित करें। इस दौरान विधायक श्री सरदार के निजी सचिव मनोहर मुंडा, मुखिया मायावती टुडू एवं मुखिया जोबा मार्डी मौजूद थी.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41