Jamshedpur: सावन के चौथे सोमवारी को शीतला माता मंदिर समिति गाड़ाबासा बागबेड़ा द्वारा चिंतामणि महादेव के ऊपर हजारों श्रद्धांलुओं द्वारा जल अर्पण किया गया, बताते चले की बागबेडा स्थित शीतला माता मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष की तरह सावन के चौथे सोमवारी को बगबेडा बड़ौदा घाट स्थित खरकाई नदी से कलश मे जल भर के हजारों महिलाये पुरुष युवा वर्ग ढ़ोल नगाड़ा झांकी और म्यूजिक पर बाबा के भजनो पर झूमते हुए गद्दाबासा स्थित शीतला माता मंदिर के प्रांगण मे बाबा चिंतामनी भोलेनाथ के ऊपर जल अर्पण किये, उक्त कलश यात्रा मे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस,जिला परिषद सदस्या कविता परमार, कुसुम पूर्ति के साथ शीतला माता मंदिर समिति के संयोजक कन्हैया सिँह मौजूद रहे।
उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की पुरे भारत वर्ष मे सावन माह को पवित्र माह बोला जाता हैँ क्योंकि इस माह में बाबा भोलेनाथ का पृथ्वी लोक मे बास करते हैँ और उनके ऊपर जो भी जल चढ़ाते है उनकी मनोकामना पूर्ण होती हैँ और जब बाबा चिंतामनी भोलेनाथ पर जल अर्पण हो गया तों सबके अंदर का चिंता समझते हैँ और जरूर उसे दूर करने का कार्य करेंगे, क्योकि जिनके ऊपर इतने लोगो की आस्था हैँ उनकी आस्था व्यर्थ नहीं जाएगी यही बाबा भोलेनाथ से हम भी प्राथना किये की बाबा चिंतामनी आप सबके अंदर की छुपी हुई चिंता को दूर करें और क्षेत्र की खुशहाली सदैव की तरह बनाये रखे।
आयोजनकर्ता के रूप मे आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने सभी कलश यात्री को प्रणाम करते हुए बताया की इतनी आपार भीड़ और इतनी भक्ति मे झूम रहे माताए बहनो का कृतनघता व्यक्त करते है की आपके सहयोग और समर्पण बाबा चिंतामनी महादेव के प्रति यह दर्शाता हैँ की बाबा की भक्ति मे ही सबकुछ है सभी लोग जल अर्पण के बाद बाबा के प्रसाद लेकर जायेंगे।
कलश यात्रा मे मुख्य रूप से सहदेव जी महराज, आनंदी ओझा, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, विमल मौर्या, बलिराम सिंह, महेश सिंह, संजय गुप्ता, लक्षमन, राहुल प्रजापति, ब्रजेश सिंह, मुन्ना यादव, प्रवीण प्रसाद,संतोष सिंह, सुधीर सिंह, संगीता कुमारी, अरुप मल्लिक, बर्जेश सिँह, दीपक मल्लिक, समेत हजारों महिलाये, युवा और अभिभावक सक्रिय रहे।
Jamshedpur politics : भारतीय आजाद सेना के जमशेदपुर पश्चिम प्रत्याशी राम बचन ने चलाया जनसंपर्क अभियान
Jamshedpur : भारतीय आजाद सेना के जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी राम बचन ने आज साकची में जामा मस्जिद और मानगो...