Jamshedpur: पिछले वर्ष गणेश चतुर्थी के दिन अंत्योदय एक अभियान की नींव जुगसलाई निवासी प्रवीन सेठी के द्वारा रखी गई, तब से लेकर अब तक 123 अज्ञात शवो का अंतिम संस्कार किया जा चुका है।

ऐसे में मृत आत्माओं की शांति के लिए अंत्योदय एक अभियान द्वारा सामूहिक रूप से पूरे विधि विधान के साथ पार्वती शमशान घाट में अमावस्या के दिन अज्ञात शवो का पिंडदान, सामूहिक श्राद्ध कर्म, 700 लोगों के बीच श्राद्ध भोज और इस काम में साथ देने वाले शमशान घाट प्रबंधक और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे, जिन्होंने अंत्योदय एक अभियान के तहत किया जा रहे कार्यों की सराहना की, अंत्योदय द्वारा एक नंबर जारी किया गया है इस नंबर पर फोन कर अंतिम संस्कार में असमर्थ लोग मदद ले सकते हैं।

9204886232,7004813335, जानकारी देते हुए संस्थापक प्रवीन सेठी द्वारा बताया गया कि यह कार्य धरती का सबसे बड़ा कार्य है और इस कार्य में आत्मा को सुकून मिलता है उन्होंने अभियान द्वारा एक दिन में 10 से 15 शवो के अंतिम संस्कार करने की कैपेसिटी बनाई गई है, साथ ही उन्होंने पार्वती शमशान घाट प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा अंत्योदय को पूरी तरह से मदद की जा रही है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक प्रवीण सेठी के साथ जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार, दीपेंद्र कुमार भट्ट, अमित मिश्रा, सुभाष घोष, विश्वजीत दास,एकता पाठक,रितिका श्रीवास्तव, गणेश,प्रवीण प्रसाद,विशाल दुबे,अनिकेत कुमार,संजय शर्मा समेत बड़ी संख्या में अंत्योदय के सदस्य मौजूद थे।
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41