जमशेदपुर : सात सूत्री मांगों को लेकर जमशेदपुर की आंगनबाडी सेविकाएं और सहायिकाओं ने गुरुवार को साकची आम बगान से जुलूस निकाल कर जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. इन्होंने उपायुक्त के माध्यम राज्य के मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा है. इसमें जिले भर की सैकड़ों आंगनबाडी सेविका और सहायिकाओं ने हिस्सा लिया. इनका साफ तौर पर कहना है कि सरकार उन्हें जो मानदेय प्रदान करती है वो काफ़ी कम है. इनके अनुसार इन्हें सरकार द्वारा तय न्यूनतम मानदेय प्रदान किया जाना चाहिए. इन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो आने वाले एक अक्टूबर से सभी आंगनबाडी सेविका और सहायिकाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी.

सेविकाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले हेमंत सोरेन ने उनसे वायदा किया था कि मुख्यमंत्री बनते ही उनकी सभी मांगों को पूरी की जाएगी, मगर महज तीन हजार रुपए मानदेय में बढ़ोतरी कर उन्हें अन्य लाभ से वंचित रखा गया है. सेविकाओं ने साफ कर दिया है कि उनकी मांग पूरी नहीं होने पर अब किसी भी हद को पार कर सकते हैं.