Jamshedpur ambulance drivers protest: पिछले 5 महीनों से वेतन नहीं मिलने से सरकारी अस्पतालों के एंबुलेंस चालकों व एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है वेतन भुगतान नहीं होने तक एंबुलेंस चालकों व ईएमटी ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया इस संबंध में उन्होंने जिले के सिविल सर्जन को मांग पत्र से संबंधित एक ज्ञापन शॉप पर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए हड़ताल की जानकारी दी।
पिछले 5 महीनों से सरकारी अस्पताल में चलने वाले 108 एंबुलेंस के चालको एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन को वेतन नही दिया गया है, वेतन नहीं मिलने से इनकी स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है चालक और टेक्नीशियन के परिवार भुखमरी का दंश झेल रहे हैं, उन्होंने बताया कि वेतन नहीं मिल रहा है पर उनका पीएफ का पैसा काटा जा रहा, पिछले कई महीनों से उनका वेतन समय पर नहीं किया जा रहा, कई बार इस समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद इनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया थक हार कर इन्होंने आंदोलन का रूप अख्तियार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है आप को बता दे पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 23 (108 एंबुलेंस) हैं।
इनके हड़ताल पर चले जाने से मरीजों के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो जाएगी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति विकराल हो जाएगी, जानकारी देते हुए चालक वासुदेव कर्मकार ने बताया कि वेतन नहीं होने से स्थिति काफी दयनीय हो गई है परिवार उनका कर्ज तले दब चुका है उन्होंने कहा कि पूरी इमानदारी से सेवा देने के बावजूद कोविड-19 में 24 घंटा जान की परवाह किए बगैर उन लोगों के द्वारा सेवा दी गई और आज ऐसी स्थिति है कि पिछले 5 महीने से उनको वेतन नहीं दिया गया और जो वेतन दिया जाता रहा है वह भी कभी समय पर नहीं दिया गया उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले के सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द मांग पूरी करने की मांग की गई है अन्यथा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन वे सभी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिए है।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।