Jamshedpur: जुगसलाई विधानसभा (कालीमाटी) ग्राम डेमकासई परसुडीह में स्थित आदिवासी समाज के पूजा स्थल (देशाऊली) को बहारियों और भूमि माफियों द्वारा कब्जा कर जबरन बाउंड्री करने की शिकायत की गई है।
इसके विरोध में आज (भाजपा नेता)बिमल बैठा के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओ और पुरुषों ने आदिवासी समाज के लोगों के पिछले दिनों आदिवासी धार्मिक स्थल (देशाऊली) के अतिक्रमण के विरोध में आज जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय में जोरदार विरोध जताया गया। (भाजपा नेता) बिमल बैठा ने कहा वर्तमान सरकार आदिवासियों के साथ और उनके धार्मिक स्थल के साथ छेड़ छाड़ होगा या उनके साथ अन्याय और अत्याचार होगा तो झारखंड सरकार के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस मौके पर विजय सोय,डेमका सोय,दीपक माझी,कैलाश बिरूआ,सुरजू बास्के तहसीन हाशमी,सुनील हेंब्रम,समीर खान,लॉबिन माझी, एवं काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग एवं महिलाएं मौजूद रही।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41