Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के ओर से यूसीसी के विरोध में आक्रोश जन सभा का आयोजन किया गया।
इस जनाक्रोश सभा में सभी धर्म के लोग और सभी धर्म के गुरू एकत्रित हुए और अपने अपने विचार यूसीसी के खिलाफ व्यक्त किये, फ्रंट के बाबर खान ने कहा कि यूसीसी कानून कुरान और शरीयत के साथ छेड़छाड़ उन्होंने कहा मुसलमान कुरान और शरीयत के हिसाब से चलता है भारत सरकार द्वारा जो यूसीसी लाने का प्रयास किया जा रहा है उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा वर्तमान समय में यूसीसी कानून से ज्यादा जरूरी है देश में हो रहे मोब लिंचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगे लव जिहाद के नाम पर भोले भाले युवाओं को परेशान करने की कोशिश की जा रही है, धर्म परिवर्तन के नाम पर राजनीति हो रही है इसे बंद करना चाहिए, उन्होंने कहा कि सभी धर्म समाज के लोग आज एकत्रित होकर यूसीसी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं केंद्र सरकार अगर जल्द से जल्द अपना फैसला नहीं बदलती है तो आगे एक बड़ा आंदोलन का रूप अख्तियार किया जाएगा
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।