Jamshedpur: बुधवार को आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत जमशेदपुर लोकसभा सम्मेलन में 10 हजार ग्राम प्रभारी , चूल्हा प्रमुख , समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
उक्त बैठक में लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की सभी विधानसभा के प्रभारी और पंचायत प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में जुट जाए और संगठन हित में कार्य करने और लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में पार्टी के कार्यक्रम में लोगो को जागरूक करे और बताए की आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो जी हिस्सा लेंगे साथ ही पार्टी के सभी विधायक और सांसद के आलावे पार्टी के सभी केंद्रीय नेताओं का आगमन होगा ।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सह लोकसभा प्रभारी रामचंद्र सहिस , बनविहारी महतो, कन्हैया सिंह , प्रो रवि शंकर मौर्या , फनी भूषण महतो , बुद्धेश्वर मुर्मू , डोमन टुडू , सागेन हांसदा ,संजय सिंह, संजय मालाकार, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, चंद्रेश्वर पांडेय , धर्मवीर सिंह , जवाहर लाल ,अशोक मंडल , कृतिवास मंडल, ललन झा, अजय सिंह बब्बू , हेमंत पाठक, शंभू श्रवण, माणिक महतो, निरंजन महतो , अजीत महतो, अनाथ कुंभकार, नवीन महतो, रामकृष्ण महतो, आदित्य महतो, पूर्णेंदु महतो, बुल्लू रानी सिंह सरदार, तनवीर आलम उर्फ राजू, उमाशंकर सिंह, राहुल सौरभ,चरण सोरेन, जयदेव महतो, रोहित महतो, प्रवीन प्रसाद, दीपक पांडेय, संगीता कुमारी, जय श्री कुंडू, लख्खी राय, संचिता राय, गौरी राय, पाली दास, रंजन राय, धनेश कर्मकार, संतोष सिंह, वीरेन स्वर्णकार, अरूप मल्लिक,सुधीर सिंह, आशीष नामदा, मंगल टुडू, रानी देवी, रौशन सिंह, शैलेंद्र सिन्हा, धीरज यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41