Jamshedpur: ओडिसा के बालेश्वर स्टेशन पर हुई सदी की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना के बाद से रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

रेलवे बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी आदेश के तहत सभी फील्ड आफिसरों को प्रत्येक 15 दिनों में स्थल निरीक्षण करते हुए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, उपलब्ध संसाधनों की जांच करते हुए समीक्षा रिपोर्ट तैयार करना है साथ ही संबधित विभागीय कर्मचारियों से स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसेज्योर (एसओपी) पर अपडेट करते रहता है।

इसी संदर्भ में बुधवार सुबह चक्रधरपुर मंडल के सहायक मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) विनय कुजूर और मंडल सुरक्षा अधिकारी (डीएसओ) राजेश कुमार दल-बल के साथ टाटानगर स्टेशन पहुंचे। इस दौरान इन अधिकारियों ने रेलवे मेडिकल रिलीफ ट्रेन, रेलवे हैवी क्रेन सहित एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन का निरीक्षण किया।

साथ ही संबधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछा कि इन मशीनों व संसाधनों का वे किस तरह से रख-रखाव करते हैं। इसके अलावा वे क्रू लाबी का दौरा करते हुए रिपोर्ट तैयार की।

इस दौरान टाटानगर के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंघल, स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अंजनी राय सहित इंजीनियरिंग विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41