Jamshedpur administration in action: आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है जिले के उपायुक्त और एसएसपी ने मानगो स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया।
इस दौरान केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्य भी मौजूद थे जहां पूरी बारीकी के साथ जिले के उपायुक्त व एस एस पी ने पूजा पंडाल का निरीक्षण किया, पूजा के दौरान यातायात संबंधी परेशानी ना हो विधि व्यवस्था में किसी तरह की अड़चन न आये, जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो इन सब के मद्दे नजर जिले के उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त रूप से पूजा पंडाल का निरीक्षण किया पूजा कमेटी के साथ पूजा से संबंधित जानकारी को साझा की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा को लेकर लगातार जिला प्रशासन द्वारा बैठके की जा रही है आपसी सौहार्द में भाईचारे के साथ पूजा संपन्न हो इसे लेकर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए हैं।